UN में भारत के काउंसलर प्रतीक माथुर बोले - पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह हैं !
International News भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि भारत पाकिस्तान के उकसावे में कभी नहीं आएगा। प्रतीक माथुर कहा कि पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। उनका देश पाकिस्तान आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ हैं । ऐसे में भारत को उकसाना बेहद निराश करने वाला है। भारत कभी पाकिस्तान के उकसावे में नहीं आने वाला !
पाकिस्तानी दूत मुनीर अकरम ने तीन महीने पहले रूस-यूक्रेन युद्ध की तुलना भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद जम्मू-कश्मीर से की थी! भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर जी इसी पर अपनी बात रखते हुए साफ कर दी - न्यूयॉर्क में गुरुवार को यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली के 11वें इमरजेंसी सेशन के दौरान!
प्रतीक माथुर ने कहा कि आतंकियों के लिए जन्नत है पाकिस्तान, जानें पाकिस्तान के 3 बड़ी बातें -
1. पहले दिए गये जवाबों को जाकर देखें: भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहाँ कि मैं यह कहने सामने आया हूं कि भारत इस बार पाकिस्तान के उकसावे का कोई उत्तर नहीं देगा। पाकिस्तान के दूत को मेरी सलाह है कि सबसे पहले वे पहले राइट ऑफ रिप्लाय के तहत दिए गए हमारे पिछले जवाब देखें।
2. आतंकवादियों के लिए जन्नत है पाकिस्तान: पाकिस्तान सबसे अपने आप को देखे और अपने पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखे। वह एक ऐसा देश है जो आतंकियों को शरण देता है। उन्हें सुरक्षित पनाह देता है। वैश्विक आतंकवादी घोषित होने के बावजूद भी वहां उन्हें सजा नहीं मिलती।
3. आपसी कलह को हल करने का एक मात्र रास्ता केवल शांति हैं : भारत को उकसाना पाकिस्तान को बेहद निराशाजनक और गलत है। खास तौर पर तब, जब दो दिनों की चर्चा के बाद, हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि संघर्ष और कलह को हल करने के लिए शांति ही एकमात्र रास्ता हो सकता है।
Comments
Post a Comment